वर्मी कंपोस्ट से हर साल कमाएं 15 लाख रुपये तक का मुनाफा, Vermi compost

दोस्तों हम बात कर रहे हैं वर्मी कम्पोस्ट Vermi compost के बारे में जिसके जरिए आप कम पैसे में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं ।दोस्तों आज हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहा है, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च करने से डरता है। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है । दोस्त इस बिज़नेस को छोटी सी जगह में शुरू किया जा सकता है और ये बिजनस लागत से 4-5 गुना मुनाफा दे सकता है ।

Contents hide

Vermi compost business

अपने मुख्य लेख में हम आपको वर्मी कम्पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी देना चाहते हैं ताकि आप आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकें, तो चलिए वर्मी कम्पोस्ट  के बारे में बात करते हैं ।

Vermi compost meaning:

दोस्तों केंचुओ को हमने अपने बचपन में खेलते-कूदते, स्कूलों में, मछली पकड़ने में कई बार देखा है।  केंचुओं की हमारे जीवन में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ हैं। इसकी  कुछ प्रजातियों का उपयोग व्यावसायिक रूप से चारा, पशु चारा, पर्यावरण सुधार और खाद बनाने के लिए किया जाता है।

दोस्तों वर्मी कम्पोस्ट केंचुओ मदद से तैयार की जाती है।

वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर आप भी लाखो कमा सकते है । कोरोना के बाद लोगो ने अपना व्यवसाय (स्टार्टअप ) कर तेजी से बढे है, एग्री बिजनेस का ट्रेंड भी  तेजी से बढ़ रहा है । कृषि से जुड़े व्यावसाय में तेजी से लोग आ रहे हैं. अगर आप अपना कुछ काम करने की सोच रहे हैं तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसकी डिमांड भी सालों साल बनी रहती है ।

  • वर्मीकम्पोस्टिंग के माध्यम से प्राकृतिक उर्वरक का निर्माण करना एक सफल व्यवसाय के लिए एक अच्छा विचार साबित होगा ।  यह व्यवसाय सबसे अधिक लाभदायक व्यवसायों में से एक है ।
  • पूरी दुनिया में अब किसान खेती से अलग अलग तरह के व्यापार कर रहे हैं. हालांकि, ये सभी कृषि और पशुपालन से ही जुड़े हैं. दोस्तों  केचुआ खाद से आप देखते ही देखते मालामाल बन सकते है । सबसे बड़ी बात की इस  बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं है ।
  • गोबर एक जैविक खाद है । गांवों में आज भी गोबर का इस्तेमाल खाद के रूप में करते हैं. अगर आप वर्मी कम्पोस्ट का व्यापार शुरू करते हैं तो देखते ही देखते आप अमीर बन सकते हैं. दरअसल, शहरो नें लोग अपनी बालकनी को गमलों से भर रहे हैं और उन गमलों में जैविक खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं ।  वर्मी कंपोस्ट की तगड़ी डिमांड रहती है और ऑर्गेनिक खेती में भी इसका इस्तेमाल होता है । इस बिजनेस में 4 बार खाद पा सकते हैं.
  • अच्छी बात यह है कि वर्मी कंपोस्ट का ऑर्गेनिक खेती में खूब इस्तेमाल होता है और सरकार भी वर्मी कंपोस्ट खरीदने के टेंडर निकालती है. ऐसे में आपके बिजनस (Business Idea) में डिमांड हमेशा बनी रहेगी, क्योंकि हर किसान को खेती के लिए खाद की जरूरत होती है ।
  • वर्मी कंपोस्ट के बिजनस में केचुओं को मिट्टी अपने हाथो  उठाना भी पड़ता है जो लोग केंचुएं छूने से और कपडे ख़राब होने से डरते हैं वो लोग ये बिज़नेस नहीं कर सकते।

वर्मी कंपोस्ट बिजनस कैसे करें (How to do Vermi Compost Business):

आइए जानते हैं वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस कैसे करें और इससे आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं.

इसके लिए हमे सबसे कुछ जगह की जरूरत होगी। आप बंजर खेत में भी यह बिजनस कर सकते हैं।

स्टेप ब्य स्टेप समझते है इस प्रोसेस को :

इस बिजनस में कितना खर्च आएगा?

  • आपको कुछ बेड बनाने होंगे और ये बेड करीब 3-4 फुट चौड़े और 1-2 फुट ऊंचे होने चाहिए इनकी लंबाई आप जगह के हिसाब से रख सकते हैं ।
  • इन बेड़ो को गोबर से बनाए जाता हैं और फिर उनमें केंचुए डाले जाते हैं ।
  • केंचुए गोबर खा-खा कर उसे खाद में बदल देते हैं। इस बिज़नेस में अच्छी बात ये है कि महज 3 महीने में ही यह खाद बनकर तैयार हो जाती है ।

Also Read केले की खेती

वर्मी कंपोस्ट के बिजनस लागत को दो हिस्सों में समझना होगा ।

  • शुरुआती लागत: अगर आप 100-150 वर्ग मीटर में ये बिजनस करते हैं तो आपका खर्च करीब 1.5 लाख रुपये का आ सकता है । इसमें शेड का बनाना, बेड बनाना, मशीनरी और केंचुए खरीदने का खर्चा शामिल है।  इसके अलावा करीब 1.5 लाख रुपये पैकेजिंग, बेड ढकने के लिए पुराल, ट्रांसपोर्टेशन, मजदूरों पर खर्च करने होंगे। यानी पहली बार की लागत 3 लाख रुपये होगी।
  • रिकरिंग कॉस्ट होगी जो हर बार खाद बनाने में लगेगी: जिसमे मजदूर, पैकेजिंग के बैग, ट्रांसपोर्टेशन आदि आपको हर बार सिर्फ 1.5 लाख रुपये रिकरिंग कॉस्ट पर ही खर्च करने होंगे ।  
वर्मी कंपोस्ट से कितनी कमाई और कितना मुनाफा?

वर्मी कंपोस्ट के बिजनस में आपको 100-150 वर्ग मीटर में 30 बेड बनाकर साल भर में लगभग 50 टन वर्मी कंपोस्ट मिलेगी ।

वर्मी कंपोस्ट को कैसे बेचे :

वर्मी कंपोस्ट को कई तरीकों से बेचा जा सकता हैं।

  • 1. आप इसे सीधे किसानों को भी बेच सकते हैं।
  • 2. आप बड़े व्यापारियों को टन के हिसाब से वर्मी कंपोस्ट बेच सकते हैं।अगर आप वर्मी कंपोस्ट को 10 रुपये किलो के हिसाब से भी बेचते हैं तो आपकी कमाई 5 लाख रुपये की होगी।
  • 3. दोस्तों अगर आप खुद ही इसकी पैकिंग करके बेचेंगे तो आपका मुनाफा और ज्यादा हो सकता है ।

बाजार में बड़ी पैकिंग में वर्मी कंपोस्ट 40-50 रुपये किलो के हिसाब से आसानी से बिकती है. वहीं छोटी पैकिंग में 60-70 रुपये किलो के हिसाब से आसानी से बिकती है।

आजकल तो अमेज़न फ्लिपकार्ट इत्यादि ऑनलाइन साइट्स है जिनके माध्यम से आप अपनी वर्मी कंपोस्ट को बेच सकते है |

इस बिज़नेस से ना सिर्फ खाद से पैसा कमा सकते है, बल्कि केंचुए से भी मुनाफा कमाया जाता है।दोस्तों साल भर में आपके पास केंचुओं की संख्या भी 5500 किलो तक हो सकती है. इसमें से लगभग 3500 किलो आप बेच भी सकते हैं. ये केंचुए 150-200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच सकते हैं।  अगर केंचुए 150 रुपये किलो के हिसाब से बिकते हैं तो आपको सिर्फ केंचुओं से ही करीब 5.25 लाख रुपये की कमाई होगी।  यानी कुल मिलाकर आपको करीब 4 -5 गुना मुनाफा मिल सकता है

वर्मी कंपोस्ट कितने दिन में तैयार हो जाती है?

दोस्तों केंचुआ 40-45 दिनों में वयस्क हो जाते हैं तथा इसके एक सप्ताह के बाद ही कोकून बनाना प्रारम्भ कर देते है। केंचुआ अपनीअनुकूल परिस्थितियों में 46 दिनों तक 1 से 4 कोकून प्रति 3 दिन के औसत से कोकून बनाता है। दोस्तों केंचुए का जीवनकाल 1 से 3 वर्ष तक का होता है तथा प्रतिएक कोकून से 1 से 5 केंचुए निकलते हैं । यह केंचुए निम्न तापमान सहने की क्षमता रखते हैं ।

FAQs

प्रश्न 1. What is vermi compost ?

Answer: Varmi means worm, poisonous creature, scoundrel
Compost means manure/fartilizer.
Vermi+compost means food prepared by the hard work of earthworms.
This means that the compost which made by decomposition of Organic waste materials like leftover food, paper, etc. with the help of earthworm is called vermicompost.

प्रश्न 2. वर्मी कम्पोस्ट कैसे बनाएं (How to make vermi compost)?

Answer: जैविक अपशिष्ट जैसे गोबर, बचा हुआ भोजन, कागज आदि केंचुए आदि कीटों द्वारा उत्पन्न होते हैं। इसे वर्मी कम्पोस्ट कहा जाता है।

प्रश्न 3. घर पर वर्मी कम्पोस्ट कैसे बनाएं (How to make vermi compost at home)?

Answer: वर्मी कम्पोस्ट आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है, इसमें केंचुओं को गाय के गोबर और जैविक कचरे जैसे बचे हुए भोजन आदि के साथ मिलाया जाता है।

प्रश्न 4. वर्मी कम्पोस्ट से क्या तात्पर्य है (what is meant by vermi compost)?

Answer: वर्मीकम्पोस्ट का अर्थ है केंचुओं द्वारा जैविक अपशिष्ट पदार्थों जैसे बचा हुआ भोजन, गोबर आदि का अपघटन।

प्रश्न 5. What is vermi compost in hindi

Answer: केंचुओं की मदद से जैविक अपशिष्ट पदार्थों जैसे बचा हुआ भोजन, सूखी और हरी पत्तियां, खेत के अवशेष, डेयरी/पोल्ट्री अपशिष्ट, गाय का गोबर आदि का अपघटन वर्मीकम्पोस्ट कहलाता है। 
इसे वर्मीकम्पोस्ट या केंचुआ खाद के रूप में भी जाना जाता है।

प्रश्न 6. कम्पोस्ट और वर्मी कम्पोस्ट क्या है What is compost and vermi compost ?

Answer: कम्पोस्ट का अर्थ है उर्वरक
वर्मीकम्पोस्ट का अर्थ है केंचुओं द्वारा बचा हुआ भोजन, गोबर आदि जैसे जैविक अपशिष्ट पदार्थों का अपघटन।

प्रश्न 7. वर्मी कम्पोस्ट क्या है कक्षा 9 (What is vermi compost class 9).

Answer: यह केंचुओं द्वारा बचे हुए भोजन, सूखी और हरी पत्तियों, खेत के अवशेषों, डेयरी/पोल्ट्री अपशिष्ट, गाय के गोबर आदि जैसे कार्बनिक अपशिष्ट पदार्थों के अपघटन से उत्पन्न होता है। वर्मी कम्पोस्ट को केंचुआ खेती भी कहा जाता है।

प्रश्न 8. वर्मीकम्पोस्ट खाद/उर्वरक क्या है (What is vermi compost manure/Fartilizer)?

Answer: केंचुए जैविक अपशिष्ट पदार्थ, पौधों के अवशेष, डेयरी/पोल्ट्री अपशिष्ट, गाय का गोबर आदि खाते हैं और वर्मीकास्ट से जैविक खाद बनाते हैंl

प्रश्न 9. वर्मी कम्पोस्ट से आप क्या समझते हैं (What do you mean by vermi compost)?

Answer: केंचुओं द्वारा बचा हुआ भोजन, गोबर आदि जैसे कार्बनिक अपशिष्ट पदार्थों के अपघटन को वर्मीकम्पोस्ट कहा जाता है।

प्रश्न 10. What is a vermi compost (वर्मी कम्पोस्ट क्या है)?

Answer: अपघटन: डेयरी/पोल्ट्री अपशिष्ट, गाय का गोबर, बचा हुआ भोजन, कागज आदि जैसे जैविक अपशिष्ट केंचुओं आदि जैसे कीटों द्वारा उत्पन्न होते हैं। इसे वर्मी कम्पोस्ट कहा जाता है।

Leave a Comment