दोस्तों हम बात कर रहे हैं सरसों की खेती Mustard Farming के बारे में जिसको पीला सोना भी कहा जाता है। जिसके जरिए आप कम पैसे में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं ।
दोस्तों आज हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहा है, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च करने से डरता है। अगर आप भी अपना एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए ही है ।
Mustard Farming in India
दोस्त इस बिज़नेस को छोटी सी जगह (1 बीघा) में शुरू किया जा सकता है और ये बिजनस लागत से 4-5 गुना मुनाफा दे सकता है। दोस्तो जैसे की अब सर्दी आने लगी है तो हमारे किसान भाई अब अपने खेतों में एक साथ कई तरह की खेती करने के बारे मे सोचने लगा है। अब गाँवों में हमारे किसान भाई अब गेहूं से ज्यादा पीला सोना यानी सरसों की खेती में अपनी किस्मत आजमा रहे है।
- ये खेती महज 4 महीने में 4-5 गुना मुनाफा देगी और आपकी होगी तगड़ी कमाई। अगर आप एक किसान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। आप सरसों की खेती से महज 4 महीने में 4-5 गुना मुनाफा कमा सकते हैं।
- दोस्तो जैसा कि हम दिन प्रति दिन देख रहे हैं कि महंगाई कितनी तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण आम लोगों का जीवन बहुत कठिन होता जा रहा है। कुछ भी बनाना हो तो हर चीज के लिए हमें तेल की जरूरत होती ही है या यूं कहें कि इसके बिना हमारा जीवन चल ही नहीं सकता है।
- दोस्तो अगर आप सरसों की खेती करे तो आप सरसों की खेती से महज 4 महीने में 4-5 गुना मुनाफा कमा सकते हैं। दोस्तो सरसों का तेल (Mustard Oil) हर घर का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल सभी घरों में होता ही हैं लेकिन आजकल तेल (Oil Price) की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है,
- सरसों का तेल (Mustard Oil) हर घर का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल सभी घरों में करते ही हैं। तो आप अब समझ ही गए होंगे कि सरसों के तेल की मांग पूरे साल बनी ही रहती है। अगर आप सरसों की खेती में थोड़ा सा पैसा लगाए तो आपको इससे तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
- दोस्तो अब लोगों का रुझान सरसों की खेती की तरफ काफी बढ़ रहा है, कई जगह तो खेतों में सरसों तैयार हो रही है तो कई सरसों बाजार में आने लगी है। कही कही किसान अपने खेतों में गेंहू के बीज डालकर खेती कर रहे है।
How to do Mustard Farming
सरसों की खेती कैसे करें: (How to do Mustard Farming) और इससे फायदा (profit in Mustard Farming)
कब और कैसे होती है सरसों की खेती?
दोस्तो अगर बात करे कि सरसों की खेती Mustard Farming कब और कैसे करे तो अपने इस आर्टिकल में हम आपको सरसों की बुवाई से लेकर उसकी कटाई तक की पूरी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। दोस्तो सरसों की खेती Mustard Farming जब ना तो गर्म मौसम हो और न ही सर्दी का मतलब अक्टूबर और नवंबर में सरसों की खेती करनी चाहिए।
कितना हो सरसों की खेती के लिए तापमान?
दोस्तो सरसों की खेती Mustard Farming अक्टूबर और नवंबर में होनी चाहिए क्योंकि इस समय तापमान ना तो ज्यादा होता है और न ही कम मतलब तापमान 15 डिग्री से 30 डिग्री के बीच में रहता है यह तापमान सरसों की खेती के लिए सबसे अच्छा होता है।
किस विधि द्वारा करे सरसों की खेती?
दोस्तो सरसों की खेती करने की अलग अलग विधि है यह आप पर निर्भर है कि आप किस विधि का प्रयोग करते हैं।
Also Read Rabi Crops-रबी की फसलें और उनकी विशेषताएं
दोस्तो सरसों की खेती Mustard Farming आप छिड़काव विधि द्वारा भी किया जा सकता है और दूसरी विधि है बेड बना कर दोस्तो सरसों की खेती आप बेड विधि द्वारा भी भी कर सकते हैं। दोस्तो वैसे तो दोनों विधि खेती के लिए ठीक है लेकिन अगर आप बेड विधि द्वारा खेती करते हैं तो उत्पादन ज्यादा बढ़ सकता है।
दोस्तो सरसों की फसल को तैयार होने में केवल 120 दिन लगते है, जबकि इसको सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। सरसों की बुवाई करने से पहले अपने खेत में भरपूर मात्रा में गोबर की खाद डाल ले और अपने खेत की अच्छे से जुताई ले। दोस्तो जमीन में अगर नमी हो तो अच्छा है, क्योंकि इससे आपकी फसल लंबे समय तक अच्छे से उगेगी।
कितनी लागत और कितना मुनाफा?
दोस्तो अगर हम कोई भी काम शुरू करते हैं तो उसमे मुनाफा भी मिले ये उम्मीद भी करते हैं, तो बीजों का अच्छी क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है। हम आज आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि सरसों की खेती के लिए कितनी जमीन की जरूरत होती है।
अगर आप सरसों की खेती एक हेक्टेयर में करते हैं तो आपको 20-30 क्विंटल तक का सरसों का उत्पादन बड़ी आसानी से मिल सकता है। लेकिन याद रहे सरसों अच्छी क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है।
- दोस्तो अगर आप 4 से 5 kg सरसों अपने खेत में उगाते है तो आपको एक हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी। जिसमें आपको लगभग 30 हजार से 35 हजार रुपये तक का खर्च करने पड़ सकते है अभी सरसों की एमएसपी पर सरकार ने 1500 रुपये बढ़ाये है तो अब सरसों का एमएसपी 7000 रुपये है।
- सरसों की खेती में आपको मात्र 4 महीने में ही अपनी पैदावार से तीन गुना लाभ मिलेगा।
- ऐसे बढ़ा सकते हैं कमाई 1 क्विंटल सरसों से करीब 35-40 लीटर तेल निकलता है और खली निकलती करीब है 60 किलो के तो इस तरह 25 क्विंटल सरसों से लगभग 1000 लीटर तेल निकलेगा और साथ ही करीब 1500 किलो खली।
- दोस्तो अभी मार्केट में तेल का दाम 170 से 180 रुपये लीटर चल रहा है तो इसे अगर आप 130-140 रुपये लीटर के हिसाब से तेल बेच सकते हैं, यानी आपको 1.3-1.4 लाख रुपये की कमाई होगी।
- अगर आप तेल कहीं और से निकलवाने का खर्च 5000 रुपये भी जोड़ दें तो कुल 40 हजार रूपये लागत हो जाती है, इस तरह आपको 90 हजार रुपये तक मुनाफा होगा। वहीं 1500 किलो खली अगर सिर्फ 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बेचते है तो भी आपको 60 हजार रुपये का मुनाफा मिलेगा।
- मतलब खली से आपकी लागत भी निकल जाएगी और 90 हजार रुपये तक आपको मुनाफा होगा। इस तरह सरसों की खेती से आप करीब 3-4 गुना मुनाफा कमा सकते हैं.
दोस्तो अगर आपको हमरा ये आर्टिकल पसंद आया है तो हमें कमेंट्स में जरूर बताएं और अगर आपके कोई सुझाव हो जो आप हमें बताना चाहते है, तो आप अपने सुझाव हमें कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे, ताकि हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहे ।
धन्यवाद